रांची. सीएए, एनआरसी-एनपीआर के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से बुधवार को भारत बंद बुलाया गया है। बंद का राजधानी रांची में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर सुजाता चौक की लगभग सभी दुकानें बंद है तो एचबी रोड से लालपुर कोकर रूट की दुकानें खुली है। इधर, कांटा टोली चौक से टाटा रूट के लोवाडीह की दुकानें पूरी तरह से बंद है लेकिन टंगरा टोली चौक कि आसपास की दुकानें आम दिनों की तरह खुली हुई है।
लोवाडीह स्थित मौलाना आजाद चौक के पास बंद समर्थकों ने सड़क जाम करने की कोशिश की लेकिन मौके पर तैनात पुलिस ने सड़क से बंद समर्थकों को हटा दिया। इधर, प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बंद के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त व एसएसपी द्वारा संयुक्तादेश जारी किया गया है। इसके तहत रांची शहर में कुल 98 दण्डाधिकारियों की विशेष प्रतिनियुक्ति की गई है। 31 गश्ती दल बनायी गई है। हर दल में दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। शहर को 10 जोनों में बांटते हुए 10 जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा 7 ओआरटी के लिए दण्डाधिकारी रखे गये हैं। स्टैटिक में कुल 37 स्थानों पर दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं।
तीन कैंप जेल बनाए गए
मोरहाबादी फुटबाॅल मैदान, खेलगांव व धुर्वा स्थिति जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में तीन कैंप जेल बनाए गए। तीनों कैंप जेलों के लिए विशेष पुलिस पदाधिकारी व तीन दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बस ऑटो नहीं चलने से परेशान रहे लोग
भारत बंद को लेकर खादगढ़ा बस स्टैंड से एक भी बस नहीं खुली। बुंडू-तमाड़-मुरी आदि कम दूरी जाने वाली बसें भी नहीं चली। ऑटो भी पूरी तरह से बंद रही। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। लोग पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाते नजर आए।