चारा घोटाला : सुनवाई में तेजी लाने के लिए गवाह उतरवाने का अनुरोध

चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में लालू प्रसाद समेत तीन आरोपियों ने ही अपने बचाव में गवाहों की सूची अदालत को सौंपी है। मंगलवार को किसी अन्य आरोपियों के द्वारा गवाहों की सूची नहीं दी गई। न ही किसी ने गवाहों की सूची डालने के लिए समय की मांग की।

इस पर सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने अदालत से मामले के आरोपियों को पुन: निर्देश देने का अनुरोध किया कि जो आरोपी अपने बचाव में गवाहों को उतारना चाहते हैं, वे सूची दें। जिनकी ओर से गवाहों की सूची डाली गयी, वे अपने गवाहों को लाएं ताकि सुनवाई में तेजी बरकरार रहे।

बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से जुड़े आरसी 47ए/96 मामले में लालू प्रसाद समेत 110 आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे हैं।

admin2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *