दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) को देखते हुए आयकर विभाग (Income Tax Department) ने काला धन (Black Money) और प्रलोभनों पर नजर रखने के लिए 24X 7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इसके लिए लोगों को एक टोल फ्री नंबर 1800117574 भी मुहैया कराया गया है। यहां लोग विभाग को किसी भी तरह के धन बल, गैरकानूनी नकदी वितरण और चुनाव से संबंधित अन्य तरह के अपराधों की शिकायतें कर सकते हैं। विभाग के यह कंट्रोल रूम जांच खंड में स्थापित किया है।
चुनाव के लिए 22 पर्यवेक्षक तैनात किए
निर्वाचन आयोग ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की खर्च सीमा पर निगरानी के लिये भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 22 अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। आयोग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि चुनाव प्रक्रिया में काले धन सहित अन्य अवैध संसाधनों के इस्तेमाल पर निगरानी के लिए आयकर विभाग के 22 अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान और 11 फरवरी को मतगणना होगी।
पर्यवेक्षकों की पहली बैठक 14 जनवरी को
चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त अधिकारियों की पहली बैठक 14 जनवरी को आहुत की है। इसमें पर्यवेक्षकों को चुनाव में उनकी भूमिका के बारे में अवगत कराया जाएगा। आयोग ने आयकर विभाग की नीति निर्धारक संस्था, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को पर्यवेक्षक बनाए गए अधिकारियों को इनकी नियमित जिम्मेदारी से अस्थायी मुक्ति देने का निर्देश दिया है।
आयोग ने दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में स्थित सीबीडीटी की जांच शाखाओं को वित्तीय लेनदेन की संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त निगरानी उपाय सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही आयकर विभाग की दिल्ली हवाईअड्डे पर कार्यरत एयर इंटेलिजेंस यूनिट को भी सतर्कता बरतने का निर्देश देने के लिए विभाग को कहा था। जिससे आयकर विभाग की सभी इकाइयां वित्तीय खुफिया इकाई के साथ सामंजस्य कायम कर निगरानी सुनिश्चित कर सकें।