मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन की पांच सदस्यीय टीम से शुक्रवार को मुलाकात की। इस टीम में विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश कुमार भी शामिल थे। सचिव अमित खरे से मुलाकात के बाद जगदीश कुमार ने मीडिया से कहा कि जरूरत पड़ी ने जेएनयू में छात्रों के रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ाया जाएगा। आपको बता दें कि यह आपात बैठक परिसर में जारी स्थिति पर चर्चा करने और छात्रों एवं प्रशासन के बीच मौजूदा गतिरोध को सुलझाने के लिए बुलाई गई थी।
जेएनयू कुलपति जगदीश कुमार ने कहा कि हम हर उस छात्र की मदद करना चाहते हैं जो रजिस्ट्रेशन करना चाहते इसलिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में हालात अब सामान्य है। आपको बता दें कि शीतकालीन सत्र के लिए जेएनयू में तीन हजार से अधिक छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। वैसे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 जनवरी तक चलेगी। जेएनयू के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने कहा कि 12 जनवरी तक पंजीकरण करवाने वाले छात्रों से कोई लेट फीस नहीं ली जाएगी। आठ जनवरी तक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कुल 3300 छात्र अगले सत्र के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके थे।
गौरतलब है कि फीस वृद्धि और हॉस्टल रूल में बदलाव के खिलाफ पिछले 72 दिनों से जेएनयू में धरना दे रहे छात्रसंघ के कार्यकतार्ओं पर सर्वर रूम को क्षतिग्रस्त करने का आरोप है। मंगलवार को जेएनयू प्रशासन ने वाईफाई व सर्वर रूम को दुरुस्त करने के उपरांत शीतकालीन सत्र का पंजीकरण आरंभ कर दिया। वहीं दूसरी ओर जेएनयू छात्रसंघ ने छात्रों से पंजीकरण के बहिष्कार की अपील की है।