नई दिल्ली. दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही सियासी पारा गर्मा गया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गुरुवार को ‘विजय अभियान’ रैली निकाली. इस रैली के जरिए बीजेपी ने पार्टी को जीत दिलाने के मकसद से कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली का आयोजन किया है.
बीजेपी की यह बाइक रैली दिल्ली के पंत मार्ग से होते हुए आईएसबीटी, ब्रिटानिया चौक, धौला कुआं से होते हुए वापस पंत मार्ग आएगी. यहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और मीनाक्षी लेखी रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. फिर हर्षवर्धन और प्रवेश वर्मा अलग-अलग जगह से हरी झंडी दिखाएंगे.
22 साल के बनवास को खत्म करने में जुटी BJP
बीजेपी ने इस बाइक रैली को ‘विजय अभियान 2020’ नाम दिया है. बीजेपी को उम्मीद है कि वह लोगों को तक मोदी जी की बातें पहुंचाएंगी और दिल्ली में 22 साल के बनवास को खत्म करेगी.
केजरीवाल ने काम के आधार पर मांगा वोट
वहीं, चुनावों की तारीख घोषित होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं. केजरीवाल ने कहा है कि अगर हमने काम किया है तो लोग वोट दें, काम नहीं किया है तो वोट नहीं दें. राजधानी में रविवार को एक प्रेस वार्ता में केजरीवाल ने यह बातें कहीं. केजरीवाल ने कहा, ”मैंने दिल्ली के सीएम के तौर पर काम किया है. अच्छे स्कूल में सभी के बच्चे पढ़ते हैं. हमने पानी पहुंचाया तो ये नहीं सोचा कि किसके घर पानी पहुंचाया. हम बीजेपी वालों के घर भी जाकर कहेंगे कि 70 साल में पहली बार पानी पहुंचाया.”