अहमदाबाद. मंगलवार 7 जनवरी से शहर के साबरमती रिवरफ्रंट में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2020 का आयोजन किया जा रहा है। 7 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में काफी संख्या में विदेशी भी आएंगे। दूसरी ओर घायल पशु-पक्षियों के इलाज के लिए शहर के 10 स्थानों पर मोबाइल वैन को तैनात किया गया है।
करुणा अभियान
उत्तरायण को लेकर अहमदाबाद में 11 से 17 जनवरी तक करुणा अभियान चलाया जाएगा। इसमें पतंग की डोरी से घायल पशु-पक्षियों के इलाज के लिए विशेष आयोजन किया गया है। प्रेम दरवाजा, लांभा और ओढव में पशु अस्पतालों में ऑपरेशन थिएटर की सुविधा की गई है। इसके अलावा अहमदाबाद में 10 स्थानों पर मोबाइल वेन को स्टै़ंड टू रखा गया है। घायल पशु-पक्षियों को तत्काल इलाज की सुविधा मिले, इसके लिए डाॅक्टरों की टीम को तैयार किया गया है, जाे हर पल सेवा को तत्पर रहेगी। इस दिशा में जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सभी से अनुरोध किया है कि घायलों की सूचना तुरंत संबंधितों को दे।