वापी, . पारडी टाउन में भीलाडवाला बैंक के पास रहने वाले पारेख परिवार अपने ही घर के सामने ज्वेलर्स का शो रूम चलाते थे। गुरुवार को पारेख परिवार तीन दिनों के लिए सौराष्ट्र दर्शन के लिए गए थे और बाकायदा ज्वेलर्स शॉप पर बोर्ड भी लगाया था कि दुकान तीन दिन तक बंद रहेगी। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात बदमाशों ने घर की छत का दरवाजा और खिड़कियों की ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा दुकान के शो केस और तिजोरी में रखे लगभग 2 करोड़ के गहनों की चोरी कर फरार हो गए।
चोरी का पता सोमवार को चला
सोमवार के दिन जब पारेख परिवार यात्रा से लौटे तब उन्हें चोरी की घटना पता चली। घटना के बाद जिला पुलिस की टीम ने स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पारडी के इतिहास में इतने बड़े पैमाने पर पहली बार चोरी की घटना सामने आई है। जिससे व्यावसायिकों में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई जा रही है।
परिवार के साथ गए थे सौराष्ट्र दर्शन पर
पारडी के पारसीवाड स्थित भीलाडवाला बैंक के पास दिलीप डी पारेख का दो मंजिला मकान है। मकान के आगे ही उन्होंने जय जलाराम ज्वेलर्स नामक गहनों की दुकान शुरू की थी। दिलीप पारेख ने तीन दिन तक दुकान बंद रहेगी ऐसा बोर्ड दुकान पर लगाया था और वे परिवार के साथ सौराष्ट्र दर्शन के लिए चले गए थे। सोमवार की दोपहर जब वे लौटे तो उनका मकान तथा दुकान का सामान टूटा हुआ पाया तथा उन्होंने जांच की तो स्ट्राँग रूम और तिजोरी से गहनों की चोरी हुई थी। दिलीप पारेख ने तुरंत इसकी सूचना पारडी पुलिस को दी। पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर जांच की तो स्ट्राँग रूम की तिजोरी से लगभग 2 करोड़ रुपए कीमत का 5 किलो 400 ग्राम ज्वेलरी की चोरी हुई थी।
नंबर लॉक वाली तिजोरी कैसे खुल गई
दिलीप पारेख ने अपनी तिजोरी को नंबर लॉक डालकर रखा था। इसके बावजूद बदमाशों ने बगैर तोडफ़ोड़ किए नकली चाबी के जरिए ही तिजोरी खोल ली। नंबर लॉक वाली तिजोरी नकली चाबी से किस तरह खोली गई इस दिशा में भी पुलिस जांच में जुटी हुई है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद न हों, इसलिए डीवीआर भी ले गए
ज्वेलर्स के शोरूम में चोरी करने के बाद बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के डर से डीवीआर सिस्टम की भी चोरी कर ली। फिलहाल पुलिस सोसायटी में अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर संदिग्ध चेहरों की तलाश में है।
बदमाशों ने घर में ही सजाई थी शराब की महफिल
मकान और दुकान का मालिक सोमवार को जब यात्रा से लौटा तो उन्होंने अपने घर में शराब की बोतल, पानी की बोतल तथा चॉकलेट का पेपर देखा। उन्होंने देखा कि शराब के तीन ग्लास पड़े हुए थे। चोरी की घटना के बाद कयास लगाया कि तीनों बदमाशों ने उनके घर पर पहले शराब की महफिल सजाई और उसके बाद बिंदास होकर चोरी को अंजाम दिया।