नई दिल्ली,। दिल्ली कैबिनेट ने इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। इस बारे में प्रेसवार्ता पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2024 तक कुल वाहनों में 25 फीसद वाहन इलेक्ट्रिक होंगे। हर 3 किलोमीटर पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की व्यवस्था होंगी। कुल पार्किग में से 50 फीसद पार्किंग स्थलों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की व्यवस्था होगी।
सरकार देगी सब्सिडी
इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए सरकार सब्सिडी देगी। केजरीवाल ने कहा कि आज कैबिनेट ने इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी पास की है । दिल्ली में प्रदूषण में वाहनों का बड़ा योगदान है । पिछले एक साल से हम इसके ड्राफ्ट पर काम कर रहे थे।
2024 तक दिल्ली की सड़कों पर होंगे एक चौथाई इलेक्ट्रिक वाहन
हमारा मकसद है 2024 तक दिल्ली में जितने नए व्हाइकल रजिस्टर्ड होंगे उसमें एक चौथाई ईवी होंगे । इससे रोज़गार भी बढ़ेंगे । एक साल में 250 चार्जिंग स्टेशन बनेंगे । तब तक एक साल में 35000 ईवी गाड़ियां सड़कों पर होंगी। सरकार अलग से स्टेट इवी फंड बनाएगी और सरकार इवी बोर्ड बनाएगी।
गूगल भी करेगा मदद
बता दें कि गूगल ने भी इलेक्ट्रिक कारों के लिए अपने एक खास फीचर का यूजर्स के लिए जारी किया है। इस मं वह अपने इलेक्ट्रिक कार यूजर्स को यह बताएगा कि आपकी कार के लिए कहां चार्जिंग स्टेशन है। इसके बाद आप अपनी कार के हिसाब से उस स्टेशन पर जाकर वहां उसे चार्ज कर सकेंगे।