नई दिल्ली। निजामुद्दीन रेलवे थाने में तैनात एक एएसआई ने अपनी वर्दी का रौब जमाते हुए थाने बुलाकर एक रेस्तरां मैनेजर को मुर्गा बनाकर पीटा और फिर उसे चारपाई में बांध दिया। रेस्तरां मैनेजर का कसूर इतना था कि उसने एएसआई का फोन नहीं उठाया था। पीड़ित ने थाना प्रभारी को एएसआई के खिलाफ लिखित शिकायत दे दी। साथ ही एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपने साथ हुई क्रूरता का जिक्र किया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उपायुक्त तक इसकी जानकारी पहुंची। पुलिस उपायुक्त ने तत्काल एएसआई को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए हैं।
पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पीड़ित शिवम ठकराल निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक रेस्तरां में मैनेजर है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि बृहस्पतिवार से थाने से फोन आया था, जहां से खाने के सामान का ऑर्डर दिया गया था। 15 से 20 मिनट में ऑर्डर पूरा कर दिया गया।
इसी बीच मैनेजर के मोबाइल पर एएसआई मुकेश मीणा का फोन आ रहा था, जिसे किसी कारणवश मैनेजर नहीं उठा पाया। दो तीन बार फोन करने पर जब मैनेजर ने कोई जवाब नहीं दिया, तो एएसआई ने एक होमगार्ड भेजकर मैनेजर को थाने में बुलाया। मैनेजर के आते ही एएसआई उसे पीटते हुए थाने के भीतर ले गया और मुर्गा बनाकर उसकी पिटाई की। उसे चारपाई से बांध दिया।
चोट लगने की वजह से मैनेजर रोने लगा तो उसे छोड़ दिया गया। थाने से निकलने के बाद मैनेजर ने अपने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मैनेजर का भाई थाने पहुंचा और थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद पीड़ित मैनेजर का मेडिकल करवाया गया। मैनेजर ने रोते हुए अपना एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही घटना की जानकारी पुलिस उपायुक्त तक पहुंची। पुलिस उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एएसआई को निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ जांच के आदेश दे दिए।