नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में आठ ओपन जिम का शुभारंभ किया। उन्होंने कुल 70 ओपन जिम खोलने का वादा क्षेत्र की जनता से किया है। जल्द ही विधानसभा क्षेत्र के 32 पार्कों और अन्य खाली स्थानों पर जिम की सुविधा दी जाएगी।
रविवार को अंकुर अपार्टमेंट, कोणार्क अपार्टमेंट, धर्मा अपार्टमेंट, चेतना अपार्टमेंट, दीपा अपार्टमेंट, नवकुंज अपार्टमेंट, प्रियदर्शिनी अपार्टमेंट और अंबेडकर पार्क में ओपन जिम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद ट्वीट करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह देखकर काफी खुशी हो रही है कि नौजवानों के साथ बच्चे और बुजुर्ग भी जिम में समय बिताते हैं। ईश्वर सभी को स्वस्थ और खुश रखे। सुबह टहलने के दौरान यदि थोड़ा समय जिम में दे दें तो स्वास्थ्य और बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि यह जिम मेरे पैसे से नहीं आप लोगों के पैसे से ही बने हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग इनका इस्तेमाल करें, तभी इनकी सार्थकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले पांच साल में इस क्षेत्र के विधायक ने कोई ऐसा काम नहीं किया होगा, जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े। आम आदमी पार्टी बदलाव लाने के लिए ही राजनीति में आई है। शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए हैं। अभी बहुत कुछ करना है, जिसमें आप सबका सहयोग चाहिए।