नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड केस में आरोपित बिजनेसमैन रतुलपुरी ने स्पेशल कोर्ट में आवेदन देकर बेल देने की मांग की है। रतुलपुरी ने यह आवेदन अपने सलाहकार विजय अग्रवाल के द्वारा कोर्ट में दिया है। बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस मामले में सीबीआइ क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ कर रही है। मिशेल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।
अगस्ता वेस्टलैंड केस: बिजनेसमैन रतुलपुरी ने बेल के लिए स्पेशल कोर्ट में दिया आवेदन
![अगस्ता वेस्टलैंड केस: बिजनेसमैन रतुलपुरी ने बेल के लिए स्पेशल कोर्ट में दिया आवेदन](https://haryana24x7.com/wp-content/uploads/2019/11/ratulpuri.jpg)