नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में जुटी अरविंद केजरीवाल ने सत्ता वापसी के लिए एक और मास्टरस्ट्रोक चला है। देश की राजधानी दिल्ली के तकरीबन 40 लाख परिवारों के लिए आम आदमी पार्टी सरकार ने शुक्रवार को बड़ा एलान किया है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों के लिए जल बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। इन कॉलोनियों में अभी कई कॉलोनियों में सीवर की व्यवस्था नहीं है। लोगों ने सीवर के टैंक बनाए हुए हैं। शुक्रवार से मुख्यमंत्री सीवर टैंक सफाई योजना लागू की जा रही है। इस योजना के तहत इन कॉलोनियों में दिल्ली जल बोर्ड अपने 80 ट्रक लगाएगी। सीवर टैंक की सफाई के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।