दिल्ली में सम-विषम योजना का आज अंतिम दिन है। हालांकि दिल्ली सरकार की ओर से इस योजना में विस्तार की बात कही गई थी लेकिन अब तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
इस बीच दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा है कि इस योजना में विस्तार किया जाएगा अथवा नहीं, इस बारे में अंतिम फैसला शुक्रवार को मौसम के हालात और सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद शुक्रवार को लिया जा सकता है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि अगर दरकार हुई तो सम-विषम योजना को बढ़ाया जा सकता है। इस व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कल तक 4,309 चालान किये गए।
दिल्ली सरकार का दावा है कि इस बार ज्यादा लोगों ने सम-विषम का पालन किया। पर्यावरण संकट के इस समय में सम-विषम योजना के माध्यम से दिल्ली के लोगों को कुछ राहत मिली है और यह एक कारगर तरीका साबित हुआ है।