जिले के एक डीएसपी रैंक के अधिकारी सहित 13 से अधिक पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर एसपी ने पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली से लेकर उनके काम करने की अवधि में फेरबदल किया है। एसपी राहुल शर्मा ने दूसरे जिलों से आने वाले पुलिसकर्मियों, उम्र दराज व अस्वस्थ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में छूट दी है। इन जारी निर्देशों में मुख्यत: 50 साल की उम्र पार कर चुके पुलिस कर्मियों को कोरोना से संबंधित ड्यूटी पर तैनात नहीं किए जाने के बारे में कहा गया है। इस आदेश से जहां करीब 250 उम्र दराज पुलिस कर्मियों को कोरोना ड्यूटी से राहत तो मिली हैं, वहीं दूसरी ओर वरीय अधिकारियों के लिए पुलिस स्ट्रेंथ कम होने के बूते कोरोना की लड़ाई से निपटना बड़ी चुनौती हो गई है। जिले में तैनात आधे से अधिक पुलिस जवान व अधिकारी अधेड़ उम्र के हैं।
उम्र दराज पुलिसकर्मियों की फ्रंट पर नहीं है ड्यूटी
एसपी ने उम्र दराज पुलिसकर्मियों को ज्यादा छूट दी है। खास तौर पर वे पुलिसकर्मी जो सांस की बीमारी, फेफड़ों और हृदय रोगों व मधुमेह से पीड़ित हैं। दरअसल, मना जा रहा है कि कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर हो रहा है। ऐसे में 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले पुलिस कर्मियों की फील्ड में तैनाती खतरनाक साबित हो सकती है। लिहाजा, इन पुलिस कर्मियों को फ्रंट ड्यूटी में न लगाया जाए।
पुलिस लाइन समेत थाने-चौकियों में हो रहा सैनिटाइजेशन
इसके साथ ही पुलिस लाइन आवासीय परिसर समेत विभिन्न थानों और पुलिस ऑफिस का समय-समय पर सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है और सफाई अभियान भी नियमित चल रहा है।
सड़कों पर तैनात है युवा पुलिसकर्मी
प्रत्येक थानों में जितने युवा पुलिसकर्मी है, उन सभी को सड़कों पर तैनात किया गया है। ये पुलिसकर्मी लोगों को सतर्क करने के साथ ही धर-पकड़ अभियान चला रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोगों की सुरक्षा के साथ ही पुलिसकर्मियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुए उक्त कदम उठाया गया है।
आरोपियों को पकड़ ने के लिए हथकड़ी व पीपीई किट प्रयोग करने के सख्त निर्देश
एसपी ने सभी सीआईए, एवीटी स्टाफ, थाना व चौकी पुलिस को आरोपियों के पकड़ने के लिए बरते जाने वाले नियमों के कड़े निर्देश दिए हैं। इनमें मुख्यत: आरोपियों को हथकड़ी लगाकर गिरफ्तार करने, पीपीई किट पहन कर गिरफ्तार करने व गिरफ्तार आरोपियों का कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश जारी किए हुए है। इसके अलावा आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रयुक्त सरकारी वाहन को भी सैनिटाइज करने की हिदायत दी हुई है।