रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां सेंट्रल जोनल काउंसिल की 22 वीं बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ भी मौजूद थे।
गृह मंत्री अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक का आयोजन नया रायपुर अटल नगर स्थित एक होटल में किया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री टीएस रावत सोमवार शाम को रायपुर पहुंच गए थे।
बैठक को लेकर पहले से जारी सूचना के अनुसार, इसमें गृह मंत्री करीब चार घंटे अंतरराज्यीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक के बाद वे भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सीधा संवाद करेंगे।
बैठक के एजेंडे में अंतरराज्यीय 30 बिंदुओं को शामिल किया गया है। इसमें नक्सलवाद के साथ आंतरिक सुरक्षा, खाद्यान्न सुरक्षा, सड़क कनेक्टिविटी, कृषि के क्षेत्र में राज्यों से समन्वय और आइटी सेक्टर मामलों को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।