शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर हाइवे पर अटारी खेजड़ा के पास एक कार सड़क पर खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराई। हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर मौत हो गई। दो बच्चों की हालत गंभीर है। कार सवार परिवार भोपाल से रहली (सागर) जा रहा था। घटना सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात 3 बजे की है।
रहली निवासी अनिल कुमार जैन परिवार के साथ भोपाल में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। देर रात करीब एक बजे परिवार समेत रहली के लिए निकले थे। विदिशा से आगे अटारी खेजड़ा गांव के पास कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में अनिल जैन, कुसुम जैन, सुनीता जैन और एक बच्चे अनुज जैन की मौत हो गई। ज्योति जैन और आस्था जैन गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस पलटने से दो की मौत : जबलपुर जिले में चरगवां रोड पर बिजौरी गांव के पास मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस पलट गई। 2 लोगों की मौत हो गई। करीब 25 लोग घायल हो गए।
जीप ट्रक की भिड़ंत में 15 बच्चे घायल : रीवा में स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रही जीप की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में जीप में सवार 15 से अधिक बच्चे घायल हो गए, जिनमें 2 बच्चों की हालत गंभीर है।