पेटीएम पर केवाईसी अपडेट कराने की बाबत कॉल आए तो सावधान हो जाएं। कहीं ऐसा न हो कि ठग आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगा दें। राजधानी में एक ऐसा गिरोह सक्रिय हैं जो इस तरीके को अपनाकर कई लोगों के खातों से लाखों रुपये उड़ा चुका है। पीड़ितों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उनके पास पेटीएम की ओर से कॉल व मैसेज आए। उन्हें कहा गया कि वह पेटीएम पर केवाईसी अपडेट कर लें। ऐसा नहीं करने पर उनका पेटीएम अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। मैसेज आने पर पीड़ित ने उस नंबर पर संपर्क किया। केवाईसी अपडेट करने के बहाने उनके खाते से लाखों रुपये निकाल लिए गए।
बिंदापुर के राजापुरी निवासी बिंदु गौतम ने बताया कि 5 नवंबर को उनके पास एक कॉल आई थी। फोन करने वाले ने उन्हें केवाईसी अपडेट करने के लिए क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करने के लिए कहा।
एप के डाउनलोड करते ही बिंदु के फोन पर मौजूद बैंक की सारी जानकारी फोन करने वाले तक पहुंच गई। आरोपी ने उसे पेटीएम अकाउंट में 45 हजार रुपये डालने के लिए कहा।
बिंदु ने पेटीएम से जुड़े कर्नाटक बैंक में रुपये जमा किए, लेकिन रुपये अकाउंट में जाने के बजाय कट गए। उसने फोन करने वाले से पूछा कि उसके पेेटीएम अकाउंट में पैसे नहीं दिख रहे हैं। यह सुनते ही फोन बंद हो गया। ठगी का एहसास होते ही बिंदु ने बिंदापुर थाने में ठगी की शिकायत की।
वहीं, द्वारका सेक्टर-चार में रहने वाले अशोक कुमार के खाते से आरोपियों ने 49 हजार रुपये निकाल लिए, जबकि द्वारका सेक्टर-23 थाना इलाके के भरथल में रहने वाले अभिनव पांडे के खाते से 2.46 लाख रुपये निकाल लिए।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाल के दिनों में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं, जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के फोन नंबर और उस खाते की जांच की जा रही है, जिसमें रुपया ट्रांसफर किया गया है।