कोरोना काल में खुले थियेटर 7 महीने के बाद गुलजार होंगे सिनेमाहाल

फ़तहेदाबाद– कोरोना काल में खुले थियेटर 7 महीने के बाद गुलजार होंगे सिनेमाहाल, सिनेमाघर संचालकों और सिनेमा प्रेमियों के चेहरों पर लौटी रौनक, बॉक्स आफिस के साथ-साथ ऑन लाइन खरीद सकेंगे टिकट, 50 प्रतिशत कैपिस्टी के साथ खोले जाएंगे थियेटर, सिनेमा हाल को किया गया सैनेटाइज, हाल के बाहर लगाए गए हैं ऑटोमेटिक सैनेटाईर मशीनें, पहले दिन एक मूवी के तीन शो, सरकार की हिदायतों को ध्यान में रख कर खोले जा रहे हैं सिनेमा

– 7 महीने के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार सिनेमा हॉल खुलने जा रहे हैं, हालांकि कोरोना के चलते नई फिल्मों के लिए फिल्म प्रेमियों को अभी इंतजार करना पड़ेगा मगर सिनेमाघर संचालकों ने एक पंजाबी मूवी के तीन शो रखे है जो कल से शुरु हो जाएंगे। सरकार की हिदायतों के अनुसार आज यानि 15 अक्टूबर से सिनेमा हाल खोले जाने थे, मगर सिनेमाघर संचालकों द्वारा इसे खोलने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। संभवत कल से सिनेमाहाल खोल दिए जाएंगे। सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाइन को सिनेमा संचालक पूरा करने का दावा कर रहे हैं। सिनेमाघर संचालकों का कहना है कि वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों को ध्यान में रख कर ही चलेंगे। हाल में एंट्री से पूर्व आने जाने वालों का रिकार्ड, मास्क, सैनेटाईजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। हाल की क्षमता से 50 प्रतिशत कम लोगों को एक बार में हाल में बैठने की अनुमति होगी, इसके लिए हाल में लगी कुर्सियों को भी रिजर्व कर दिया गया  है साथ ही हाल के बाहर ऑटोमेटिक सैनेटाइजर मशीन लगाई गई है और हॉल के अंदर भी पूरी तरह से सैनेजेशन किया गया है। फिलहाल उनकी ओर से तैयारियां तो पूरी हैं अब सिनेमा प्रेमियों की बारी है कि वे कितना तैयार हैं।

oldAuthor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *